The Kejriwal government of Delhi has said in the Delhi High Court that at present, no night curfew has been imposed in Delhi or parts of it. The Delhi government said that after assessing the situation in Delhi in terms of Kovid, it has considered not to impose night curfew in Delhi or parts of Delhi at present. The Delhi government also informed the court that all necessary measures are being taken.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में में कहा है कि फिलहाल दिल्ली या इसके कुछ हिस्सों में नाइट कक्फ्यू नहीं लगाया गया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने कोविड के लिहाज से दिल्ली की स्थिति का आकलन करने के बाद दिल्ली या दिल्ली के कुछ हिस्सों में फिलहाल नाइट कर्फ्यू न लगाने के बारे में विचार किया है. दिल्ली सरकार ने अदालत को ये भी बताया कि सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं
#Coronavirus #DelhiHighCourt #ArvindKejriwal